भारतीय छात्रों के लिए गुणवत्तापरक शिक्षण संस्थान फ्रांस क्यों है?
France भारत का कई क्षेत्र में साथी रहा है शिक्षा भी उसी में से एक है इस देश को भारतीय छात्रों के लिए आदर्श माना जाता है
भारतीय छात्र
शिक्षा क्षेत्र में भारत और France के बीच हो रहे विभिन्न प्रकार के समझौतों ने यहां भारतीय छात्रों की संख्या में साल-दर-साल वृद्धि हो रही है आज यहां के उच्च शिक्षा देने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्यालयों में संचालित किए जा रहे हैं लगभग सभी विषयों में भारतीय छात्रों की उपस्थिति है France अपने देश में भारतीय छात्रों की संख्या में इजाफा चाहता है इसलिए वह भारत में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करता रहता है|
स्तरीय विश्वविद्यालय
विश्व स्तरीय शिक्षा के लिए, इसे वैसे तो दीर्घकाल से जाना जाता रहा है लेकिन इधर दो दशकों से निरंतर विदेशी छात्रों की संख्या में हो रही वृद्धि इसका प्रतीक है इसकी विश्व स्तर पर शिक्षा के मामले में प्रतिष्ठा बढ़ रही है एक अनुमान है कि यहां हर साल ढाई लाख विदेशी विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विश्व विद्यालयों में प्रवेश लेते हैं इस छात्र संख्या का लगभग 10% विदेशी छात्र होते हैं यूरोपीय देशों के छात्रों के अलावा अब एशियाई मूल के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन कर France विश्व मानचित्र पर सामने आ गया है
YouTube की पॉलिसी से परेशान होकर एक महिला ने मुख्यालय पर की गोलीबारी
अगर हम यहां के विश्वविद्यालयों की वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो 2011 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जो प्रारंभ में 520 विश्वविद्यालय हैं उनमें यहां 21 विश्वविद्यालय शामिल हैं इनमें से 4 ने प्रारंभिक 150 में अपनी जगह बनाई है
अंतरराष्ट्रीय मान्यता
France में विभिन्न विषयों के लिए दी जाने वाली डिग्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है यहां इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट की ओर छात्रों के बढ़ते रुझान को देखते हुए इस तरह के संस्थानों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है इस देश में उच्च शिक्षा देने वाले विभिन्न प्रकार के संस्थानों की संख्या हजारों में है यहां विद्यार्थियों का एक बड़ा वर्ग कला ,फैशन डिजाइन, आर्किटेक्चर ,पैरामेडिकल के कोर्स में प्रवेश ले रहा है इन कोर्सों में भी भारतीय छात्रों की मौजूदगी है
मेलेशिया में पढ़ाई करके आप बना सकते है बेहतर भविष्य
स्कॉलरशिप
सभी प्रमुख देशों की तरह France में भी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न तरह के स्कॉलरशिप की व्यवस्था है यह मदद छात्रों को उनके शैक्षिक रिकॉर्ड के आधार पर दी जाती है
प्रमुख शिक्षण संस्थान
- University of paris
- University of pascal paoli
- University of De Savoie
- University of De Bourgogne
- University of Stendhal
- University of De Limoges
- University of Du Maine
BY:- Abhay kushwaha
ये भी पढ़े :-जानिये भारत में अब जल्द ही हो सकते हैं स्मार्टफोन महंगे
ये भी पढ़े :-अब आपकी नौकरी एक रोबोट तय करेगा कि आप को जॉब पर रखा जाए या ना रखा जाए
ये भी पढ़े :-जानिए Facebook के अद्भुत रोचक तथ्यों के बारे में
http://khabar.ktnewslive.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%a3/Uncategorizedकरियरcareer,foreignFrance भारत का कई क्षेत्र में साथी रहा है शिक्षा भी उसी में से एक है इस देश को भारतीय छात्रों के लिए आदर्श माना जाता है भारतीय छात्र शिक्षा क्षेत्र में भारत और France के बीच हो रहे विभिन्न प्रकार के समझौतों ने यहां भारतीय छात्रों की संख्या में साल-दर-साल वृद्धि...newslive ktnewslives@gmail.comAdministratorKhabar India
Leave a Reply