IND vs AUS: कन्कशन नियम पर बोले गावस्कर, अगर आप बाउंसर नहीं खेल सकते तो सब्स्टीटयूट लेने के लायक नहीं

रवींद्र जडेजा के हेलमेट पर गेंद लग गई थी (फोटो-AP)
भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि वह भले ही पुराने ख्याल के लग सकते हैं, मगर वह कन्कशन विकल्प के नियम से सहमत नहीं है.
भारतीय पारी के दौरान आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के सिर पर लगी, जिसके बाद कन्कशन विकल्प के तौर पर गेंदबाजी के समय चहल आए और उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई. कैनबरा में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने 11 रन से अपने नाम किया. गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैच रैफरी एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून हैं.
नहीं बनाना चाहिए मुद्दा
उन्हें जडेजा के विकल्प के तौर पर चहल के आने से कोई परेशानी नहीं थी. नियमों के तहत जैसा खिलाड़ी चोटिल होता है, उसका विकल्प वैसा ही होना चाहिए. चहल हालांकि हरफनमौला नहीं है. उन्होंने कहा कि जब एक ऑस्ट्रेलियाई मैच रैफरी को इससे कोई आपत्ति नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि इसे मुद्दा बनाया जाना चाहिए.यह भी पढ़ें :
IND Vs AUS: संजय मांजरेकर ने जडेजा की चोट पर उठाए सवाल, बोले- कहां थे फिजियो, नियमों का हुआ उल्लंघन
भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा कि वह हालांकि कन्कशन विकल्प के नियम से सहमत नहीं है. मैं आपको पुराने ख्याल का लग सकता हूं . अगर आप बाउंसर नहीं खेल सकते है और गेंद आपके सिर में लगती है तो ऐसे में आप विकल्प लेने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल खेल के नियमों के तहत इसकी अनुमति है और ऐसे में जडेजा की जगह चहल के खेलने में कोई समस्या नहीं थी.
! function(f, b, e, v, n, t, s) { if (f.fbq) return; n = f.fbq = function() { n.callMethod ? n.callMethod.apply(n, arguments) : n.queue.push(arguments) }; if (!f._fbq) f._fbq = n; n.push = n; n.loaded = !0; n.version = ‘2.0’; n.queue = []; t = b.createElement(e); t.async = !0; t.src = v; s = b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t, s) }(window, document, ‘script’, ‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’); fbq(‘init’, ‘482038382136514’); fbq(‘track’, ‘PageView’);