Jammu-Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुलाई मीटिंग, एलजी सिन्हा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

श्रीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के अंतिम दिन गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
बताते चलें कि कल मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी में मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था और उसके बाद राजौरी में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया था. शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आने और रोजगार के साधन व पर्यटन बढ़ने की बात भी कही. उन्होंने इस सभी को लेकर आंकड़े भी बताए.
गृह मंत्री आज बारामूला में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वो ‘मिशन कश्मीर’ के तहत केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं को भी जनता के बीच रख रहे हैं. साथ ही वह जम्मू-कश्मीर को मिशन कश्मीर के तहत जनता को सौगात भी दे रहे हैं. पहाड़ी समुदाय को जल्द ही आरक्षण देने का आश्वासन भी दिया है.
चार पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को सौंपे नियुक्ति पत्र
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उन चार पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जो घाटी में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में शहीद हुए थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के चार शहीदों के परिवारों को यहां राजभवन में गृह मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए.’
गृह मंत्री ने आतंकी घटनाओं में शहीद पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के साथ अपनी भेंट की तस्वीरें साझा कीं. शाह ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के परिजनों से भेंट कर उनका सम्मान किया. साथ ही चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Jammu and kashmir, Kashmir news
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 11:25 IST